भारत भूमि की माटी से उपजे देशी समाचार साहित्य, काव्य और संस्कृति का संकलन । नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' - प्रधान सम्पादक , ग्वालियर टाइम्स समूह , प्रधान कार्यालय - 42 गांधी कालोनी , मुरैैना म. प्र. व्हाटस एप्प नंबर 7000998037 एवं ई मेल पता : gwaliortimes@hotmail.com
Gwalior Times Live Gwalior ग्वालियर टाइम्स लाइव
बुधवार, 29 नवंबर 2017
शुक्रवार, 24 नवंबर 2017
शुक्रवार, 10 नवंबर 2017
शनिवार, 4 नवंबर 2017
रविवार, 29 अक्तूबर 2017
शनिवार, 14 अक्तूबर 2017
सोमवार, 9 अक्तूबर 2017
रविवार, 24 सितंबर 2017
शनिवार, 23 सितंबर 2017
गुरुवार, 21 सितंबर 2017
शनिवार, 16 सितंबर 2017
मंगलवार, 12 सितंबर 2017
संगीतकार राज महाजन को मिली नई ज़िम्मेदारी, संभालेंगे न्यू मोर्निंग न्यूज़ के प्रधान-संपादक की कमान
बिग बॉस में जाने को लेकर नाम है सुर्ख़ियों में, शो में भाग लेने के लिए मांग रहे हैं 1.5 करोड़
नई दिल्ली. न्यू मोर्निंग के आयोजित एक समारोह में संगीतकार राज महाजन को न्यू मॉर्निंग साप्ताहिक समाचार पत्र में प्रधान सम्पादक नियुक्त किया गया है. संगीतकार राज महाजन इससे पहले मोक्ष म्युज़िक प्राइवेट लिमिटेड और बिनाकाट्यून्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की कमान संभालें हुएं हैं. आपको बता दें, राज एक बेमिसाल कलाकार हैं. साथ ही उन्हें कुशल प्रबंधन का ज्ञान भी है. कहते हैं जिम्मेदारियां इंसान को बड़ा बना देती हैं. यह उक्ति राज महाजन पर सटीक बैठती है. कम उम्र में राज दो कंपनियों का इतना कुशल प्रबंधन कर रहे हैं. आशा करते हैं न्यू मॉर्निंग भी इनके प्रबंधन में कामयाबी के नये आयाम तय करेगा.
इस अवसर पर राज महाजन ने कहा, "मैं इस नए दायित्व के लिए एकदम तैयार हूँ. मेरा मानना है किसी भी अखबार को चलाने के लिए सबसे अहम है उस समाचार पत्र की पहुँच हर गली-नुक्कड़-कूचे-घर तक हो." राज न्यू मोर्निंग न्यूज़पेपर में स्तंभकार भी हैं.
गौरतलब
है कि बिग बॉस 11 में संभावित प्रतिभागी के तौर पर राज महाजन का नाम
धिन्चक पूजा, हॉट निया शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्य, अंचित कौर आदि के साथ
अच्छी-खासी खबरें बटोर रहा है. लेकिन, कुछ समय पहले राज महाजन ने अपने
फेसबुक पेज पर पोस्ट करके कहा कि उनको बिग बॉस में जाने के लिए 1.5 करोड़
रूपए चाहिए नहीं तो उनके पास और भी काम है.
सोमवार, 28 अगस्त 2017
शनिवार, 26 अगस्त 2017
सोमवार, 14 अगस्त 2017
बुधवार, 2 अगस्त 2017
शनिवार, 29 जुलाई 2017
सोमवार, 3 जुलाई 2017
गुरुवार, 29 जून 2017
बुधवार, 28 जून 2017
रविवार, 18 जून 2017
शुक्रवार, 16 जून 2017
बुधवार, 14 जून 2017
बुधवार, 7 जून 2017
सोमवार, 29 मई 2017
शुक्रवार, 26 मई 2017
शुक्रवार, 19 मई 2017
रविवार, 14 मई 2017
बुधवार, 10 मई 2017
गुरुवार, 4 मई 2017
बुधवार, 3 मई 2017
गुरुवार, 27 अप्रैल 2017
शनिवार, 15 अप्रैल 2017
रविवार, 9 अप्रैल 2017
रविवार, 2 अप्रैल 2017
गुरुवार, 30 मार्च 2017
बुधवार, 29 मार्च 2017
शनिवार, 25 मार्च 2017
शुक्रवार, 24 मार्च 2017
रविवार, 19 मार्च 2017
शुक्रवार, 3 मार्च 2017
बुधवार, 1 मार्च 2017
04 मार्च से शुरू होंगें होलाष्टक, तंत्र मंत्र साधना व सिद्धि के लिये अकाट हैं ये योग
04 मार्च से प्रारंभ होंगें होलाष्टक , 12 को होलिका दहन, तंत्र मंत्र यंत्र प्रयोग े लिये सर्वश्रेष्ठ सिद्धि साधना योग
- नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''
ग्वालियर टाइम्स , 1 मार्च 2017 । 02 मार्च को सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा , 04 मार्च को होलाष्टक प्रारंभ होगें , प्रात: 6 बज कर 10 मिनिट के बाद इस बार होलाष्टकों के लिये सर्वोत्तम योग महूर्त हैं , होलाष्टक की शुरूआत के दिन ही सर्वाथ सिद्धि योग एवं अमृत सिद्धि योग रहेंगें , ज्ञातव्य एवं स्मरणीय है कि तंत्र मंत्र यंत्र एवं अनुष्ठान आदि , अभिचारादि कर्म करने या उनको हटाने , पलटने, काटने, उतारे व उसारे आदि के लिये होलाष्टक से लेकर होलिका दहन के दिन व रात्रि का प्रयोग किया जाता है ।
होलाष्टकों के दरम्यान ही 09 फरवरी 2017 को तीन मुख्य महत्वपूर्ण सिद्धि योग एक साथ पड़ेंगें , इस दिन गुरू पुष्य नक्षत्र राज सिद्धि योग , सर्वार्थ सिद्धि योग एवं अमृत सिद्धि योग एक साथ रहेंगें , इस लिहाज से इस बार ये होलाष्टक सम्पूर्ण सिद्धि व साधना हेतु उपयुक्त एवं अति दुर्लभ हैं ।
होलाष्टकों की पूर्ण आहूति होलिका दहन की अकाटय दहन मूहूर्त ( संपूर्ण दिन व संपूर्ण रात्रि) पर होगी ।
जो लोग तंत्र मंत्र यंत्रादि के जानकार नहीं हैं , वे 04 मार्च से होलिका दहन दिनांक 12 मार्च 2017 तक अपने स्तर पर विशेष सावधानियां रखें , इस वक्त तमाम प्रकार के अनुष्ठान व तंत्र क्रियायें आदि संपन्न की जातीं हैं , एवं उतारे व उसारे आदि किये जाते हैं , काट, पलट , उलट आदि क्रियायें व नवीन तंत्र मंत्र यंत्र प्रयोग किये जाते हैं, लिहाजा तिराहों चौराहों से देख कर व बचकर गुजरें, इसके अलावा अपने घर , दूकान व व्यापार , व्यवसाय की विशेष सावधानी , स्वयं की विशेष रक्षात्मक उपाय करें व स्वयं को बचायें ।
इसके ठीक बाद ही चैत्र नवरात्रि के प्रयोग व अनुष्ठान आदि चलेंगें , लिहाजा इस पूरी अवधि के दौरान मुकम्मल सावधानी रखें ।
शनिवार, 18 फ़रवरी 2017
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017
कलेक्टर श्री पी.नरहरि के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती नीता राठौर की छापामार कार्यवाही
कलेक्टर श्री पी.नरहरि के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती नीता राठौर की छापामार कार्यवाही
ऑपरेशन विशुद्ध के अंतर्गत पानी के हजारों पाउच नष्ट कराये गये
|
|
इन्दौर | 16-फरवरी-2017 | कलेक्टर श्री नरहरि द्वारा इंदौर में ऑपरेशन विशुद्ध चलाया जा रहा है,
जिसमें निरंतर खाद्य पदार्थों की जांच की जाती है। आज कलेक्टर श्री
पी.नरहरि के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती नीता राठौर ने पानी के पाउच बनाने
वाले फैक्ट्रियों पर छापा मारा और पानी के हजारों पाउच जप्त कर नष्ट किये
गये। एसडीएम श्रीमती राठौर ने कान्हा कम्पनी ग्राम पालड़ा पत्थर मुण्डला का
न्यू ड्राप पानी के पाउच बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही में
लगभग 50 हजार से अधिक पानी के पाउच जब्त कर नष्ट किये गये। मौके पर पानी के
पाउच पैक करने का लायसेंस नहीं मिला, साथ ही पाउचों पर बैच नम्बर व दिनांक
भी अंकित नहीं पायी गयी है। इसी के साथ मल्हार वेवरेज ग्राम पालड़ा पत्थर मुण्डला पर भी कार्यवाही की गयी और पानी के लगभग 12 हजार पाउच जब्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गयी। इन सभी बेवरेज पर पानी का सेम्पल भी फूड विभाग के द्वारा जाँच के लिये भेजा जायेगा। कार्यवाही के दौरान खाद्य एवं नापतौल विभाग के अधिकारी भी साथ रहे। |
किरायेदारों, घरेलू नौकरों, होटल, लॉज, धर्मशाला में रुकने वाले व्यक्तियों की जानकारी देना अनिवार्य
किरायेदारों, घरेलू नौकरों, होटल, लॉज, धर्मशाला में रुकने वाले व्यक्तियों की जानकारी देना अनिवार्य
धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
|
इन्दौर | 16-फरवरी-2017 |
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी.नरहरि ने भारतीय दण्ड प्रक्रिया
संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर किरायेदारों,
घरेलू नौकरों, विद्यार्थियों, होटल, लॉज, धर्मशाला में रुकने वाले
व्यक्तियों, भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों में संलग्न मजदूरों और
पेइंग गेस्ट आदि की सूचना संबंधित थाने में देना जरूरी किया है। इस संबंध
में जारी आदेश का पालन न करने पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188
के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
श्री पी.नरहरि द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के संबंधित थाने में किरायेदारों की सूचना उनके आईडी प्रूफ के साथ प्रस्तुत करना होगी। इसी प्रकार घरेलू नौकरों व व्यवसायिक नौकरों, छात्रावासी विद्यार्थियों, होटल, लॉज, धर्मशाला आदि में रुकने वाले व्यक्तियों, भवन निर्माण के मजदूरों, पेर्इंग गेस्ट आदि की सूचना आईडी प्रूफ के साथ आवश्यक रूप से दी जाना जरूरी होगा। कलेक्टर द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश 15 फरवरी, 2017 से लागू होकर आगामी 14 अप्रैल, 2017 तक प्रभावशील रहेगा। |
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017
खेतों में नरवाई नहीं जलायें
खेतों में नरवाई नहीं जलायें
-
|
भोपाल | 16-फरवरी-2017 |
नरवाई जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता है साथ ही जन धन को नुकसान होने
की संभावना बनी रहती है, पशुओं को प्राप्त होने वाला भूसा भी नष्ट हो जाता
है कृषकों को कम्पोस्ट भी प्राप्त नहीं हो पाता है। नरवाई जलाने से मिट्टी
में उत्पन्न होने वाले कार्वनिक पदार्थ में भी कमी आती है। ऐसी स्थिति में
यह आवश्यक हो गया है फसल कटाई उपरांत खेत में जो फसल अवशेष रह जाते हैं
उनका प्रबंधन उनके तरीके से किया जाये।
उप संचालक कृषि भोपाल ने किसानों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में हार्वेस्टर से कटाई की जाती है वहां स्ट्रा रीपर से भूसा बनाया जाये। कटाई हेतु रीपर कम बाइंडर का उपयोग किया जाये, जिससे फसल को काफी नीचे से काटा जा सकता है एवं नरवाई जलाने की आवश्यकता नहीं होती है। खेतों में गहरी जुताई, रोटावेटर, हेप्पीसीडर तथा जीरो टिलेज सीडड्रिल से बुआई करना चाहिए जिससे फसल अवशेष मिट्टी में मिलकर भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाते हैं, जिससे उत्पादन में वृद्धि होगी। |
श्रेष्ठ फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन
श्रेष्ठ फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन
-
|
भोपाल | 16-फरवरी-2017 |
मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार जैव विविधता
संरक्षण को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से व्यक्तियों एवं आम नागरिकों की
भागीदारी एवं कार्यों को अन्य के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनाने के उद्देश्य से
प्रदेश स्तर पर श्रेष्ठ फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2017 का आयोजन किया जा रहा
है। प्रतियोगिता की प्रथम पुरस्कार राशि 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार राशि
20 हजार एवं तृतीय पुरस्कार राशि 15 हजार रूपए है।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागी द्वारा प्रविष्टियां प्रत्यक्ष, डाक या ऑनलाइन www.mpsbb.nic.in पर भेजी जा सकती है। समस्त माध्यमों से 28 फरवरी को सायं 4 बजे तक प्रविष्टियां प्रेषित की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट अथवा कार्यालयीन समय में संबंधित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। लिफाफे पर श्रेष्ठ फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2017 अंकित करना अनिवार्य है। |
नियमित से स्वाध्यायी किए गए परीक्षार्थियों की सूची ऑनलाइन भेजी जाये
नियमित से स्वाध्यायी किए गए परीक्षार्थियों की सूची ऑनलाइन भेजी जाये
-
|
भोपाल | 16-फरवरी-2017 |
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2017
में नियमित से स्वाध्यायी किए गए परीक्षार्थियों की सूची ऑनलाइन माध्यमिक
शिक्षा मंडल भोपाल को 25 फरवरी तक अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए गए
हैं। परीक्षा नियंत्रक द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे नियमित
छात्रों के संबंध में जिन्हें नियमित परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में
बैठने की पात्रता नहीं रह गई है, स्वाध्यायी छात्र के रूप में परीक्षा में
शामिल होने के लिए जारी प्रवेश प्रक्रिया अनुसार अतिरिक्त शुल्क 20 रूपये
प्रति छात्र अदा करने पर स्वाध्यायी छात्र के रूप में परीक्षा में सम्मिलित
हो सकेंगे।
नियमित से स्वाध्यायी किए जा रहे परीक्षार्थियों की सूची केवल ऑनलाइन स्वीकार की जायेगी। ऐसी सूचियां ऑनलाइन प्रेषित करने के लिए एम.पी. ऑनलाइन के निकटस्थ कियोस्क पर परीक्षा आवेदन के एप्लीकेशन क्रमांक के आधार पर 25 फरवरी तक जमा की जा सकेगी। जिन संस्थाओं द्वारा पूर्व में ऑनलाइन सूची शिक्षा मंडल को प्रेषित की गई है, वे संस्थायें भी सूची ऑनलाइन प्रेषित की जाना सुनिश्चित करें। |
पीएससी द्वारा होगी खेलकूद अधिकारियों की भर्ती
पीएससी द्वारा होगी खेलकूद अधिकारियों की भर्ती
-
|
इन्दौर | 15-फरवरी-2017 |
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा खेलकूद अधिकारियों की भर्ती की
जायेगी, जिसके लिये विज्ञापन जारी कर दिया गया है और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम
तिथि 12 मार्च, 2017 है। लोक सेवा आयोग द्वारा मध्यप्रदेश खेल एवं युवक
कल्याण सेवा के राजपत्रित 25 पदों के लिये भर्ती की जा रही है। इनके पदनाम
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, खेल अधिकारी, सहायक संचालक, युवक कल्याण
अधिकारी होंगे। इनका वेतनमान 9300-34800अ4200 ग्रेड-पे में द्वितीय श्रेणी
राजपत्रित अधिकारी पद पर भर्ती की जायेगी। मध्यप्रदेश के निवासियों के
लिये आयु सीमा अधिकतम 21 से 40 वर्ष मध्यप्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों के
अधिक अधिकतम आयु सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। पद के लिये
न्यूनतम शैक्षणिक आर्हता स्नातक के साथ एमपी एङ या एम.पी.ई. और राष्ट्रीय
खेल अथवा अधिकृत सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशील में प्रतिनिधित्व होना
चाहिये। लिखित परीक्षा 30 अप्रैल, 2017 को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक और
दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जायेगी। विस्तृत जानकारी
आयोग की वेबसाइट www.pscdemo.in, www.mppsc.nic.in तथा www. mppsc.com पर
देखी जा सकती है।
|
सामाजिक बदलाव के लिये ईमानदार और समर्पित कुशल नेतृत्व जरूरी
सामाजिक बदलाव के लिये ईमानदार और समर्पित कुशल नेतृत्व जरूरी
सामाजिक बदलाव में स्वैच्छिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका
|
इन्दौर | 15-फरवरी-2017 |
जन अभियान परिषद इंदौर के तत्वावधान में आज प्रीतमलाल दुआ सभागृह में
संवाद योजना के तहत स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन
सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन ने कहा कि भारत में
अधिकांश जनता ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण
क्षेत्रों में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जनजागृति अभियान चलाया जाना
चाहिये। सामाजिक, आर्थिक और स्वरोजगार के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों
में बहुत अधिक सुधार की गुंजाइश है। जन अभियान परिषद इस दिशा में सराहनीय
कार्य कर रहा है। जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों ने इस दिशा में
उल्लेखनीय कार्य किया है। कार्यक्रम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला
पंचायत श्रीमती कीर्ति खुरासिया, श्री प्रदीप पाण्डे,जनअभियान परिषद इंदौर
के संभाग समन्वयक श्री अमित शाह, समर्पित संस्था के श्री ऋषि मेहरा,
जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर और प्रस्फुटन तथा
नवांकुर समितियों के प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये श्री अरूण जोशी ने सामाजिक विकास में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका विषय पर बोलते हुये कहा कि सामाजिक बदलाव में स्वयंसेवी संगठन अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों का दायित्व है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लायें। हम मूकदर्शक नहीं बने रह सकते। उन्होंने कहा कि समाजसेवा एक नेक कार्य है और जनअभियान परिषद समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य समाज के लिये शुद्ध भोजन जरूरी है। दुर्भाग्य की बात यह है कि शहर में हवा, पानी और भोजन शुद्ध नहीं मिल रहा है,जिससे अनेक नयी बीमारियां पैदा हो रही हैं। शुद्ध हवा, पानी और भोजन के लिये हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा। इस अवसर पर "नेतृत्व कौशल" विषय पर व्याख्यान देते हुये आचार्य शशिकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि समाज को आज एक कुशल और स्वार्थहीन नेतृत्व की जरूरत है। नेतृत्व कौशल के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता। नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों का दायित्व है कि वे समाज को स्वार्थहीन नेतृत्व प्रदान करें। कुशल नेतृत्व के लिये ईमानदारी, परिश्रम और समर्पण भाव जरूरी है। रामायण और महाभारत में अनेक ऐसे उदाहरण मिलेंगे कि जिनसे हम प्रेरणा लेकर समाज को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि माँ समाज की प्रथम शिक्षिका है। स्त्री-पुरूष समान होते हैं। किसी प्रकार का भेदभाव उचित नहीं है। सभी महान लोगों के पीछे किसी न किसी महिला का हाथ रहा है। आधुनिक युग में मलाला युसुफजई और लालीबाई समाज का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सांचे में ढल जाते हैं ओर कुछ लोग सांचे को ही बदल देते हैं। इतिहास जिन लोगों को आज याद करता है या जिन्हें हम महापुरूष कहते हैं वे ऐसे ही व्यक्ति थे, जिन्होंने समाज के सांचे को बदल दिया। ठीक ही कहा गया है कि शायर, सिंह और सपूत लीक पर नहीं चलते। कुशल नेतृत्व से ही हम गांव की तकदीर और तस्वीर बदल सकते हैं। राज्य शासन की मंशा है कि जनअभियान परिषद की नवांकुर और प्रस्फुटन समितियां सामाजिक बदलाव की कर्णधार बनें। इसके लिये हमें अपने नजरिये में सुधार लाना होगा। हम पद, पैसा और प्रतिष्ठा का मोह छोड़कर हम सार्वजनिक हित का सर्वोपरि मानकर चलें। वह जवानी, जवानी नहीं है,जिसमें कोई आसाधारण उपलब्धि न हो। जिसके पास तरह-तरह के हुनर हैं,वहीं समाज का नेतृत्व कर सकता है। व्रत, उपवास, पूजा-पाठ से आत्मिक सुधार होता है। हमें राम बनना है, रावण नहीं। हमें राम के आदर्श, चरित्र से सबक सीखना चाहिये। ईश्वर ने हर व्यक्ति को अपने जैसा बनाया है। मनुष्य अच्छे कर्म करके इंसान से भगवान बन सकता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे। |
स्तन कैंसर की स्व पहचान करने की जानकारी देने के लिये दो दिवसीय शिविर 17 फरवरी से
स्तन कैंसर की स्व पहचान करने की जानकारी देने के लिये दो दिवसीय शिविर 17 फरवरी से
-
|
इन्दौर | 14-फरवरी-2017 |
स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला प्रमुख कैंसर है। इस कैंसर की अगर समय
पर पहचान हो जाये तो इसके दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। स्तन कैंसर की
पहचान महिलायें स्वयं भी कर सकती हैं। स्तन कैंसर की पहचान स्वयं कैसे
करें? इसकी जानकारी देने के लिये राबर्ट नर्सिंग होम में 17 और 18 फरवरी को
दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है।
राबर्ट नर्सिंग होम के अधीक्षक और प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.विजयसेन यशलहा ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर की स्व पहचान के तरीके बताये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ग्रीवा कैंसर की जांच भी नि:शुल्क की जायेगी। उन्होंने बताया कि कैंसर शब्द दिमाग में आते ही एक ही छबि उभरती है,कष्टदायक मृत्यु। कैंसर होने के सूचना मात्र से ही रोगी में निराशाभाव आ जाता है। डॉ.यशलहा ने बताया कि स्तन कैंसर के क्षेत्र में यह एक अच्छी बात है कि इसके ठीक होने की संभवना ज्यादा होती है। स्तर कैंसर का पता पहले या दूसरे चरण में चल जाता है तो उसके शरीर के अन्य अंगों में फैलने से रोका जा सकता है। स्तन कैंसर से बचने का सबसे पहला कदम जागरूकता है। जागरूकता से ही कष्टदायक स्तन कैंसर से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर के साधारण लक्षण स्तन या बांह के नीचे गाठ होना, स्तन से तरल पदार्थ निकलना, निप्पल अंदर घुस जाना, स्तन में सूजन, स्तन के आकार में बदलाव, स्तन को दबाने पर दर्द न होना आदि है। डॉ.यशलहा ने बताया कि स्तन कैंसर के संबंध में जनजागरूकता लाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं। इसी सिलसिले में यह दो दिवसीय जागरूकता शिविर और ग्रीवा के कैंसर की जांच के लिये लगाया जा रहा है। |
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
सोमवार, 13 फ़रवरी 2017
शनिवार, 11 फ़रवरी 2017
दक्षिण एशियाई देशों के स्पीकरों के सम्मेलन की तैयारियां जारी
दक्षिण एशियाई देशों के स्पीकरों के सम्मेलन की तैयारियां जारी
तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
|
इन्दौर | 11-फरवरी-2017 |
इंदौर में 18 और 19 फरवरी,2017 को आयोजित होने वाले दक्षिण एशियाई देशों
के स्पीकरों के सम्मेलन की व्यापक तैयारियां जारी हैं। इन्हीं तैयारियों की
समीक्षा के लिये आज रेसीडेंसी के सभाकक्ष में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न
हुई। बैठक में लोकसभा सचिवालय के अपर सचिव श्री अतुल कौशिक, संयुक्त सचिव
श्री पी.सी.कौल, इंदौर संभागायुक्त श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस
महानिदेशक श्री अजय शर्मा सहित आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े
विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि इंदौर में पहली बार दक्षिण एशियाई देशों के स्पीकरों का सम्मेलन 18 और 19 फरवरी, 2017 को आयोजित होगा। इस सम्मेलन में भारत सहित अफगानिस्तान, बाग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालद्वीप, म्यांमार, पाकिस्तान और श्रीलंका के स्पीकर्स और अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह सम्मेलन देश के बड़े शहरों, दिल्ली, मुम्बई, गोवा जैसे शहरों में आयोजित होता रहा है। प्रदेश में पहली बार दक्षिण एशियाई देशों के स्पीकरों का सम्मेलन इंदौर में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में विभिन्न सत्रों में लोकतंत्र और संसदीय व्यवस्था पर व्यापक विचार-विमर्श होगा। साथ ही विभिन्न देशों में प्रचलित संसदीय व्यवस्थाओं पर तुलनात्मक विचार-विमर्श होने की भी संभावनायें हैं। बैठक में निर्देश दिये गये कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की सभी तैयारियां उसकी गरिमा के अनुरूप निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण की जाये। अतिथियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें। उनके प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जाये। कार्यक्रम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुये आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन में प्रदेश के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बैठक में बताया गया कि सम्मेलन में आने वाले अतिथियों को इंदौर सहित उसके आसपास के प्रमुख ऐतिहासिक तथा पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी कराया जायेगा। इनमें प्रमुख रूप से इंदौर का लालबाग पैलेस, राजबाड़ा तथा धार जिले के माण्डव शामिल है। सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के आवास, परिवहन, सत्कार, भ्रमण आदि व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गयी। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री संजय दुबे ने कहा कि प्रशासन आयोजन के लिये सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जायेंगे। बैठक में आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गये। |
रविवार, 5 फ़रवरी 2017
बिस्मिल संग्रहालय (भाग - 2)
फिल्न्म - बिस्मिल संग्रहालय - मुरैना का विश्वव्यापी प्रसारण हुआ
भारत व चम्बल के इतिहास की एक बानगी , एक झलक, महाभारत कालीन वीर प्रसूता जननी पर भारत व चम्बल के इतिहास वीरता शौर्य पराक्रम के साथ चम्बल तब से अब तक की बरनगी दिखाता एक संग्रहालय देखें इस फिल्म में
यह फिल्म केवल इस चैनल पर 5 दिन तक नि:शुल्क रहेगी , उसके उपरान्त इस फिल्म को इस चैनल पर खरीद कर यू ट्यूब को ऑनलाइन पेमेण्ट कर शुल्क भुगतान करके देखा जा सकेगा
इसे फुल फिल्म और हाई डेफिनेशन ( एच. डी. ) फॉरमेट में यू ट्यूब पर सीधे देखने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/l7gUqXLrVis
हमारी फिल्मों को देखने हेतु हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें
https://www.youtube.com/c/GwaliortimesIntv
इस फिल्म को हमेशा नि:शुल्क देखने हेतु हमारे निम्न चैनल को सबस्क्राइब करें
हमारे पैड चैनल यू ट्यूब रेड पर हमेशा के लिये पूर्णत: निशुल्क देखा जा सकेगा , इस चैनल को सबस्क्राइब करने या इसकी सदस्यता लेने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UC_1mid4TYNQvp6morw-aXHQ
Presented By Gwalior Times
https://gwaliortimes.wordpress.com
http://gwlmadhya.blogspot.in/
http://gtbharatvani.blogspot.in/
http://morenachambal.blogspot.in/
http://gtvachan.blogspot.in/
http://bhindgt.blogspot.in/
http://gttantra.blogspot.in/
ग्वालियर टाइम्स प्रस्तुत करती है
https://facebook.com/Devputrafilms
http://facebook.com/Tomarrajvansh
Twitter: @gwaliortimes , @narendra_singh , @narentomar
भारत व चम्बल के इतिहास की एक बानगी , एक झलक, महाभारत कालीन वीर प्रसूता जननी पर भारत व चम्बल के इतिहास वीरता शौर्य पराक्रम के साथ चम्बल तब से अब तक की बरनगी दिखाता एक संग्रहालय देखें इस फिल्म में
यह फिल्म केवल इस चैनल पर 5 दिन तक नि:शुल्क रहेगी , उसके उपरान्त इस फिल्म को इस चैनल पर खरीद कर यू ट्यूब को ऑनलाइन पेमेण्ट कर शुल्क भुगतान करके देखा जा सकेगा
इसे फुल फिल्म और हाई डेफिनेशन ( एच. डी. ) फॉरमेट में यू ट्यूब पर सीधे देखने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/l7gUqXLrVis
हमारी फिल्मों को देखने हेतु हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें
https://www.youtube.com/c/GwaliortimesIntv
इस फिल्म को हमेशा नि:शुल्क देखने हेतु हमारे निम्न चैनल को सबस्क्राइब करें
हमारे पैड चैनल यू ट्यूब रेड पर हमेशा के लिये पूर्णत: निशुल्क देखा जा सकेगा , इस चैनल को सबस्क्राइब करने या इसकी सदस्यता लेने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UC_1mid4TYNQvp6morw-aXHQ
Presented By Gwalior Times
https://gwaliortimes.wordpress.com
http://gwlmadhya.blogspot.in/
http://gtbharatvani.blogspot.in/
http://morenachambal.blogspot.in/
http://gtvachan.blogspot.in/
http://bhindgt.blogspot.in/
http://gttantra.blogspot.in/
ग्वालियर टाइम्स प्रस्तुत करती है
https://facebook.com/Devputrafilms
http://facebook.com/Tomarrajvansh
Twitter: @gwaliortimes , @narendra_singh , @narentomar
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017
सोमवार, 30 जनवरी 2017
सोमवार, 23 जनवरी 2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)