नियमित से स्वाध्यायी किए गए परीक्षार्थियों की सूची ऑनलाइन भेजी जाये
-
|
भोपाल | 16-फरवरी-2017 |
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2017
में नियमित से स्वाध्यायी किए गए परीक्षार्थियों की सूची ऑनलाइन माध्यमिक
शिक्षा मंडल भोपाल को 25 फरवरी तक अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए गए
हैं। परीक्षा नियंत्रक द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे नियमित
छात्रों के संबंध में जिन्हें नियमित परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में
बैठने की पात्रता नहीं रह गई है, स्वाध्यायी छात्र के रूप में परीक्षा में
शामिल होने के लिए जारी प्रवेश प्रक्रिया अनुसार अतिरिक्त शुल्क 20 रूपये
प्रति छात्र अदा करने पर स्वाध्यायी छात्र के रूप में परीक्षा में सम्मिलित
हो सकेंगे।
नियमित से स्वाध्यायी किए जा रहे परीक्षार्थियों की सूची केवल ऑनलाइन स्वीकार की जायेगी। ऐसी सूचियां ऑनलाइन प्रेषित करने के लिए एम.पी. ऑनलाइन के निकटस्थ कियोस्क पर परीक्षा आवेदन के एप्लीकेशन क्रमांक के आधार पर 25 फरवरी तक जमा की जा सकेगी। जिन संस्थाओं द्वारा पूर्व में ऑनलाइन सूची शिक्षा मंडल को प्रेषित की गई है, वे संस्थायें भी सूची ऑनलाइन प्रेषित की जाना सुनिश्चित करें। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें