इन्दौर | 27-अगस्त-2021 |
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर के मार्गदर्शन में अधिकारियों की रिफ्रेशर ट्रेनिंग हो रही है। आन लाइन ट्रेनिंग में 15 जिलों के अधिकारी सहभागी रूप में शामिल हो रहे है। ट्रेनिंग 30 सितंबर तक चलेगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय ने बताया कि मानव संसाधन से जुड़े अधिकारियों की रिफ्रेशर ट्रेनिंग में सुबह विषय विशेषज्ञों की ओर से उद्बोधन दिया जा रहा है, प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ट्रेनिंग लेने वालों की शंकाओं व जिज्ञासाओं का भी तुरंत समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से ईआरपी, सेवानिवृत्ति, आउट सोर्स कर्मियों संबंधी, स्टोर, रिवाल्विंग फंड, विद्युत दर, इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्टक्टर, बकाया राशि वसूली के लिए जब्ती, कुर्की, कार्यालय संरचना और कार्मियों के हितलाभ, वेतनमान, चिकित्सा भत्ते, साधारण अवकाश व संतान पालन अवधि अवकाश, कर्मचारी बीमा संबंधी अधिनियम, अनुशासनात्मक कार्रवाई, संविदा एवं अनुकंपा नियुक्ति आदि विषयों पर जानकारी दी जा रही है। संयुक्त सचिव श्री उपाध्याय ने बताया कि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य अधिकारियों की कार्यक्षमता बढ़ाना एवं उन्होंने उपरोक्त विषयांतर्गत निपुणता प्रदान करना है, ताकि नई जिम्मेदारियों के समय उन्हें कार्य में आसानी हो। गुरूवार के ट्रेनिंग सत्र का संचालन श्रीमती सपना दामेशा ने किया। आभार माना श्रीमती रीना चौधरी ने। |
भारत भूमि की माटी से उपजे देशी समाचार साहित्य, काव्य और संस्कृति का संकलन । नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' - प्रधान सम्पादक , ग्वालियर टाइम्स समूह , प्रधान कार्यालय - 42 गांधी कालोनी , मुरैैना म. प्र. व्हाटस एप्प नंबर 7000998037 एवं ई मेल पता : gwaliortimes@hotmail.com
Gwalior Times Live Gwalior ग्वालियर टाइम्स लाइव
शनिवार, 28 अगस्त 2021
दक्षता बढ़ाने के लिये विद्युत कंपनी के 15 जिलों के बिजली अधिकारियों को दिया जा रहा है ऑनलाइन प्रशिक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें